ICC Champions Trophy 2025 News Latest Update

ICC Champions Trophy 2025 News: आखिरकार पाकिस्तान ने टेके घुटने, लेकिन रख दी ये दो शर्त

ICC Champions Trophy 2025 News: आखिरकार पाकिस्तान ने टेके घुटने, लेकिन रख दी ये दो शर्त | Pakistan Agree to Play on Hybrid Model in ICC Champions Trophy 2025

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 02:16 PM IST
,
Published Date: November 30, 2024 2:15 pm IST

नई दिल्ली: ICC Champions Trophy 2025 News Latest Update आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि पीसीबी ने ‘हाइब्रिड मॉडल’ के साथ खेलने की सहमति दे दी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने दो शर्तें आईसीसी के सामने रख दी है। पीसीबी का कहना है कि हम ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर टीम इंडिया प्रतियोगिता से बाहर होती है तो फाइनल मुकाबला पाकिस्तान में ही खेला जाए। वहीं पीसीबी ने दूसरी शर्त ये रखी है कि भारत में कभी भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी होती है ​तो पाकिस्तान कभी भी भारत नहीं आएगा। इस दौरान भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ में मैच खेला जाएगा। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या आईसीसी इस प्रस्ताव को स्वीकार करती है या पाकिस्तान की मेजबानी छीनती है?

Read More: Champions Trophy 2025 : चैंपियनस ट्रॉफी से पाकिस्तान का पत्ता कटा!

ICC Champions Trophy 2025 News Latest Update इससे पहले आईसीसी ने एक मीटिंग के दौरान पीसीबी से साफ-साफ कह दिया था ​कि वह या तो ‘हाइब्रिड मॉडल’ अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे। इस मीटिंग का उद्देश्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल तय करना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत के पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार करने के बावजूद पीसीबी ने एक बार फिर ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया, जिसके बाद आम सहमति नहीं बन सकी थी।

Read More: Train Bed Sheet Wash: ट्रेन में मिलने वाले कंबल-चादर की महीने में कितनी बार होती है धुलाई? रेल मंत्री का जवाब सुनकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को एकमात्र समाधान के रूप में देखा जा रहा है। अगर टूर्नामेंट को स्थगित किया जाता है तो पीसीबी को 60 लाख डॉलर (50.73 करोड़ रुपए) के मेजबानी शुल्क से हाथ धोना पड़ेगा। इससे पीसीबी के वार्षिक राजस्व में भी भारी कटौती हो सकती है जो लगभग 350 लाख डॉलर (लगभग 296 करोड़ रुपए) है। यदि ‘हाइब्रिड मॉडल’ नहीं अपनाया जाता है तो आईसीसी को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है क्योंकि आधिकारिक ब्रॉडकास्ट स्टार भी आईसीसी के साथ अपने अरबों डॉलर के करार पर फिर से बात कर सकता है।

Read More: CG Murder News: पति ने दिनदहाड़े अपनी ही पत्नी के साथ किया ये कांड, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

वहीं दूसरी ओर इसी बीच दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बीसीसीआई के रुख को दोहराया कि भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं कर सकती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से जब भारतीय टीम के चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि वहां सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं हैं और इसलिए यह संभावना नहीं है कि टीम वहां जाएगी।’

Read More: PM Kisan Yojana Latest News : पीएम किसान योजना पर बड़ा अपडेट.. लाभार्थी आज ही करवा लें ये जरूरी काम, नहीं तो खाते में नहीं आएगी 19वीं किस्त 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers