पार्ल, 21 जनवरी (भाषा) पार्ल रॉयल्स के स्पिनरों ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए एसए20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स पर छह विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई ।
रॉयल्स की स्पिन चौकड़ी ब्योर्न फोर्टुन , मुजीबुर रहमान, जो रूट और डुनिथ वेलालागे ने स्पिन का जाल बुनकर सुपर किंग्स को छह विकेट पर 146 रन पर रोक दिया ।
जवाब में उन्होंने 19 . 1 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बनाकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की ।
फोर्टुन ने पावरप्ले में दो विकेट चटकाये जबकि मुजीबुर ने 28 रन देकर एक विकेट लिया ।
रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने कहा ,‘‘मैं बहुत खुश हूं । हमने स्पिनरों पर भरोसा किया और वह सही साबित हुआ । मेरे पास इतने सारे विकल्प थे जो बहुत अच्छी बात है ।’’
सुपर किंग्स ने आखिरी पांच ओवर में 65 रन बनाये । इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने 40 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन जोड़े जबकि डोनोवान फरेरा ने 19 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये । लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 14 गेंद में 27 रन की पारी खेली ।
तेज गेंदबाज हार्डस विजोएन ने प्रिटोरियस और जो रूट को लगातार आउट करके वापसी की कोशिश की लेकिन रॉयल्स ने मैच पर पकड़ ढीली होने ही नहीं दी ।
मिलर ने आखिर में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए मिचेल वान बुरेन (44 रन) के साथ चौथे विकेट के लिये 71 रन जोड़े ।
भाषा
मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गांगुली ने कोहली को सफेद गेंद का सबसे महान खिलाड़ी…
13 hours agoबारह साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट कोहली
13 hours ago