ओसाका पीठ की चोट के कारण डब्ल्यूटीए के बाकी सत्र से बाहर |

ओसाका पीठ की चोट के कारण डब्ल्यूटीए के बाकी सत्र से बाहर

ओसाका पीठ की चोट के कारण डब्ल्यूटीए के बाकी सत्र से बाहर

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 11:38 AM IST, Published Date : October 22, 2024/11:38 am IST

हांगकांग, 22 अक्टूबर (एपी) जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका पीठ की चोट के कारण महिला टेनिस टूर डब्ल्यूटीए के बाकी सत्र में नहीं खेल पाएगी।

हांगकांग ओपन के आयोजकों ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया मंच पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि चार बार की ग्रैंड स्लैम एकल चैंपियन न केवल इस टूर्नामेंट से हट रही है, बल्कि वह मौजूदा सत्र में आगे किसी भी प्रतियोगिता में नहीं खेल पाएगी।

डब्ल्यूटीए ने अपनी वेबसाइट पर भी इसकी घोषणा की।

ओसाका तीन सप्ताह पहले चाइना ओपन में कोको गॉफ के खिलाफ चौथे दौर के मैच से हट गई थी और उसके बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।

एपी

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)