नई दिल्ली: Match Ke Dauran Khiladi ne gusse me ki tod fod ‘ओपन सुद दी फ्रांस’ टेनिस प्रतियोगिता के दौरान एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। दरअसल मैच के दौरान लगातार पाइंट गंवाने से खिलाड़ी इतने गुस्से में आ गया कि उसने एक के बाद एक कई रैकेट तोड़ डाले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर टेनिस प्रेमियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
Match Ke Dauran Khiladi ne gusse me ki tod fod मिली जानकारी के अनुसार रूस में जन्मे और कजाकिस्तान की ओर से इस टूर्नामेंट में खेल रहे बबलिक पहला सेट 4-6 से गंवा बैठे थे। इसके बाद दूसरे सेट को उन्होंने 7-6(12) से जीता। तीसरे सेट में एक समय उन्हें 4-2 की लीड मिली हुई थी, लेकिन यहां उन्होंने लीड गंवाई और फिर टाई ब्रेकर में 6-7(3) से हार गए। इस तरह वह इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही बाहर हो गए। उन्हें फ्रेंच खिलाड़ी ग्रेगोयर बार्रेरे ने हराया।
वर्ल्ड नंबर 50 एलेक्जेंडर बबलिक ने पिछली बार यह टूर्नामेंट जीता था। 25 वर्षीय बबलिक को यहां पहले राउंड में ही ऐसी टक्कर मिली, जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी। छठी वरीयता प्राप्त बबलिक जब हार की कगार पर खड़े थे और गुस्से में उन्होंने पहला रैकेट तोड़ा तो टेनिस कोर्ट में मौजूद दर्शकों ने उनकी हुटिंग की। इसके बाद बबलिक अपने बैग के पास गए और वहां से एक के बाद एक दो रैकेट और उठाकर तोड़ डाले। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि अलेक्जेंडर बबलिक हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे।
Alexander Bublik unhappy to lose his title in Montpellier 🤷
(🎥 @TennisTV) pic.twitter.com/kuZiI035aZ
— We Are Tennis (@WeAreTennis) February 8, 2023