हैदराबाद, 22 मार्च (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दौरान ओस के प्रभाव को कम करने के लिए शाम के मैचों में दूसरी गेंद का इस्तेमाल करने के फैसले का शनिवार को समर्थन करते हुए मुश्किल समस्या का व्यावहारिक जवाब बताया।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि ओस से निपटने के लिए गेंदबाजी करने वाली टीम के अनुरोध पर शाम के मैचों की दूसरी पारी में एक गेंद बदली जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एसआरएच के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर विटोरी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मुश्किल समस्या का वास्तव में व्यावहारिक जवाब है और यह हर मैदान को प्रभावित नहीं करता है, हम यह जानते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि पिछले साल हमने यहां ओस का अनुभव किया था, लेकिन मुझे लगता है कि चेन्नई और मुंबई में ऐसा हुआ था इसलिए यह सभी के लिए एक अच्छा समाधान है और मुझे लगता है कि यह वास्तव में अच्छा काम करेगा। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)