ओलंपिक महिला रजत पदक विजेता वेकिच सिनसिनाटी में एशलिन से हारी |

ओलंपिक महिला रजत पदक विजेता वेकिच सिनसिनाटी में एशलिन से हारी

ओलंपिक महिला रजत पदक विजेता वेकिच सिनसिनाटी में एशलिन से हारी

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 10:32 AM IST
,
Published Date: August 14, 2024 10:32 am IST

मेसन (ओहियो), 14 अगस्त (एपी) ओलंपिक में रजत पदक जीतने के बाद अपने पहले ही मैच में डोना वेकिच को मंगलवार को यहां सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में एशलिन क्रूगर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

एशलिन ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 5-7, 7-6, 6-2 से जीत दर्ज की।

एशलिन ने क्वालीफाइंग में नाओमी ओसाका जैसी खिलाड़ी को हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई और फिर पहले ही दौर में क्रोएशिया की 16वीं वरीय वेकिच को हराया।

वेकिच पेरिस ओलंपिक में महिला एकल के स्वर्ण पदक के मुकाबले में झेंग किनवेन के खिलाफ हार गईं थी।

पुरुष वर्ग में ब्रेंडन नाकाशिमा ने 11वें वरीय टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 4-6, 7-6 से हराकर उलटफेर किया जबकि 12वें वरीय बेन शेल्टन ने दो अमेरिकी खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में रिली ओपेल्का को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।

पेरिस खेलों के कांस्य पदक विजेता इटली के 14वें वरीय लोरेंजो मुसेटी ने चिली के निकोलस जैरी को 4-6, 7-6, 7-6 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers