ओलंपिक चैंपियन बिंद्रा ने कहा, अपने खिलाड़ियों को सड़कों पर प्रदर्शन करते देख बेहद चिंतित हूं |

ओलंपिक चैंपियन बिंद्रा ने कहा, अपने खिलाड़ियों को सड़कों पर प्रदर्शन करते देख बेहद चिंतित हूं

ओलंपिक चैंपियन बिंद्रा ने कहा, अपने खिलाड़ियों को सड़कों पर प्रदर्शन करते देख बेहद चिंतित हूं

:   Modified Date:  April 26, 2023 / 06:41 PM IST, Published Date : April 26, 2023/6:41 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) गंभीर आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को बाहर करने के लिए खिलाड़ियों से उनके विरोध प्रदर्शन से जुड़ने की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की अपील के बाद ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने सोशल मीडिया के जरिए खिलाड़ियों के प्रति एकजुटता दिखाई।

विनेश ओलंपिक पदक विजेताओं बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण के खिलाफ जंतर-मंतर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं। बृजभूषण पर कथित तौर पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों के उत्पीड़न का आरोप है।

हमेशा संकटग्रस्त खिलाड़ियों के पक्ष में अपनी बात रखने वाले बिंद्रा ने ट्विटर पर इस घटना को ‘बेहद चिंताजनक’ करार दिया।

बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘खिलाड़ी के रूप में हम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं। यह बहुत ही चिंताजनक है कि हमारे खिलाड़ी भारतीय कुश्ती प्रशासन में उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ सड़कों पर विरोध करना जरूरी समझते हैं।’’

बिंद्रा ने कहा कि शीर्ष पहलवानों द्वारा उठाई गई सभी चिंताओं को प्रशासन द्वारा दूर किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा दिल उन सभी के लिए दुखी है जो प्रभावित हुए हैं। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खिलाड़ियों की चिंताओं को सुनने और निष्पक्ष तथा स्वतंत्र रूप से इनका हल निकालने के साथ इस मुद्दे को ठीक से संभाला जाए।’’

बिंद्रा ने कहा, ‘‘यह घटना एक उचित सुरक्षा तंत्र की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है जो उत्पीड़न को रोक सकती है और प्रभावित लोगों के लिए न्याय सुनिश्चित कर सकती है। हमें सभी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)