ओलंपियन धिनिधि देसिंघु अखिल भारतीय तैराकी स्पर्धा में होंगी आकर्षण का केंद्र |

ओलंपियन धिनिधि देसिंघु अखिल भारतीय तैराकी स्पर्धा में होंगी आकर्षण का केंद्र

ओलंपियन धिनिधि देसिंघु अखिल भारतीय तैराकी स्पर्धा में होंगी आकर्षण का केंद्र

:   Modified Date:  November 5, 2024 / 07:32 PM IST, Published Date : November 5, 2024/7:32 pm IST

बेंगलुरु, पांच नवंबर (भाषा) ओलंपियन धिनिधि देसिंघु और प्रतिभाशाली हर्षिता जयराम नौ और 10 नवंबर को यहां होने वाली नेट्टाकल्लप्पा अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता में स्टार आकर्षण होंगे।

  चौदह साल की धिनिधि ने यूनिवर्सिटी कोटा के तहत इस साल पेरिस ओलंपिक में 200 मीटर फ्रीस्टाइल में चुनौती पेश की थी। वह नेट्टाकल्लप्पा प्रतियोगिता में अपनी पसंदीदा स्पर्धा में नजर आएंगी।

हर्षिता महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में मौजूदा चैंपियन हैं।

इस प्रतियोगिता की कुल पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये हैं।

यहां के बीएसी केंद्र में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर श्रेणियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)