ओडिशा वारियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को हराया |

ओडिशा वारियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को हराया

ओडिशा वारियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को हराया

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 09:04 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 9:04 pm IST

रांची, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा वारियर्स ने बृहस्पतिवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग मैच के पेनल्टी शूटआउट में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 3-2 से शिकस्त दी।

निर्धारित समय में स्कोर 1-1 से बराबर था जिसमें बलजीत कौर (8वें मिनट) ने ओडिशा वारियर्स के लिए गोल किया जबकि ब्यूटी डुंगडुंग (16वें मिनट) ने श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स के लिए गोल दागा।

जॉसलीन बार्ट्राम ने तीन गोल बचाकर शानदार प्रदर्शन किया और ओडिशा वारियर्स को जीत दर्ज करने में मदद की।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers