ओडिशा एफसी ने केरल ब्लास्टर्स एफसी को 2-2 के ड्रा पर रोका |

ओडिशा एफसी ने केरल ब्लास्टर्स एफसी को 2-2 के ड्रा पर रोका

ओडिशा एफसी ने केरल ब्लास्टर्स एफसी को 2-2 के ड्रा पर रोका

Edited By :  
Modified Date: October 3, 2024 / 10:44 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 10:44 pm IST

भुबनेश्वर, तीन अक्टूबर (भाषा) नौहा सदौई के शानदार खेल से केरल ब्लास्टर्स इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में गुरुवार को यहां दो बार बढ़त लेने के बावजूद ओडिशा एफसी के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर पाया।

ओडिशा एफसी की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेले गये इस मुकाबले को 2-2 से बराबर रखने में सफल रही।

इस रोमांचक मैच में केरल ब्लास्टर्स की ओर से नौहा सदौई ने 18वें और हेसुस जिमेनेज ने 21वें मिनट में गोल दागे जबकि ओडिशा एफसी का खाता किस्मत की मदद खुला। केरल ब्लास्टर्स के एलेक्जेंडर कोएफ ने 29वें आत्मघाती गोल किया और फिर ब्राजील के स्ट्राइकर डिएगो मौरिसियो ने 36वें मिनट में गेंद को गोल पोस्ट में डालकर कर स्कोर के 2-2 कर दिया।

नौहा सदौई को पहला गोल करने और दूसरे में सहायता प्रदान करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले में आठवां ड्रॉ था। इससे पहले केरल ब्लास्टर्स ने नौ मुकाबले जीते हैं, जबकि ओडिशा को सात जीत मिली है।

भाषा आनन्द आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)