Now the elections of Wrestling Federation of India will be held on July 11

अब 11 जुलाई को होंगे भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव, जानें क्यों बदली गई तारीख?

अब 11 जुलाई को होंगे भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव, Now the elections of Wrestling Federation of India will be held on July 11

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 11:29 PM IST
,
Published Date: June 21, 2023 10:12 pm IST

नई दिल्लीः आईओए की तदर्थ समिति ने चुनाव में मताधिकार की मांग कर रही पांच अमान्य प्रदेश ईकाइयों की दलीलें सुनने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव 11 जुलाई को कराने का फैसला किया है । पहले यह चुनाव छह जुलाई को होने थे ।

Read More : सिंगर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने भेजा वॉइस नोट 

उच्च न्यायालय के सेवानिवृत जज एम एम कुमार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति से पांच प्रदेश ईकाइयों महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश ने संपर्क किया था । इन पाचों को डब्ल्यूएफआई से मान्यता नहीं मिली है। समिति ने इन्हें सुनवाई के लिये आज बुलाया था।

Read More : SAFF चैंपियनशिप में भारत का जलवा, पाकिस्तान को 4-0 से हराया… 

एक सूत्र ने कहा ,‘‘ प्रदेश ईकाइयों ने अपना पक्ष रखा । भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रतिनिधियों ने उनकी मान्यता रद्द करने के अपने फैसले को सही ठहराया । समिति को फैसला लेने के लिये समय चाहिये लिहाजा चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे ।’’ सूत्र ने कहा ,‘‘ दोनों पक्षों ने एक दूसरे के सामने अपना पक्ष रखा । निवर्तमान महासचिव वी एन प्रसूद ने समिति के सामने सभी संबंधित दस्तावेज रखे ।’’ सूत्र ने बताया कि हरियाणा की अमान्य ईकाई का प्रतिनिधित्व आर के हुड्डा ने किया जिनके साथ वकील भी थे। वहीं मान्य ईकाई का प्रतिनिधित्व उसके अध्यक्ष रोहताश सिंह ने किया। महाराष्ट्र की अमान्य ईकाई का पक्ष बालासाहेब लांडगे और उनके बेटे ललित लांडगे ने रखा जबकि मौजूदा सचिव योगेश दोडके ने मान्य ईकाई का प्रतिनिधित्व किया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers