शिलांग, 22 मार्च (भाषा) भारत के मुख्य कोच मनोलो मार्केज ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग राउंड मैच से पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के मिडफील्डर मैकर्टन लुइस निकसन को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया।
कर्नाटक के 21 वर्षीय खिलाड़ी मैकर्टन ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) प्ले-ऑफ सफर के दौरान प्रभावित किया था। क्लब ने 2020 के बाद से पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था।
वह पिछले साल क्लब की डूरंड कप जीत का हिस्सा थे और मौजूदा आईएसएल सत्र के दौरान शुरुआती एकादश में नियमित खिलाड़ी रहे।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक टीम अपडेट में कहा, ‘‘मैकर्टन लुइस निकसन शिलांग में भारतीय शिविर में शामिल हो गए हैं।’’
मार्केज ने पहले ही मुख्य मिडफील्डर ब्रैंडन फर्नांडिस की जगह विंगर उदांता सिंह को शामिल कर लिया है।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)