मुंबई, 30 दिसंबर (भाषा) मोरक्को के विंगर अलाएद्दीन अजारेई के दो गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने सोमवार को यहां मुंबई फुटबॉल एरिना में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में मेजबान मुंबई सिटी एफसी को 3-0 से हरा दिया।
अजारेई ने 45वें और 83वें मिनट जबकि विंगर मैकार्टन निक्सन ने 86वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। निक्सन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस जीत से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 13 मैचों में छह जीत, तीन ड्रा और चार हार से 21 अंक लेकर तालिका में छठे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ मुंबई सिटी एफसी 13 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और तीन हार से 20 अंक लेकर तालिका में पांचवें से सातवें स्थान पर लुढ़क गई।
भाषा
पंत सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
2 hours ago