नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका |

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 10:09 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 10:09 pm IST

गुवाहाटी, तीन दिसंबर (भाषा) मोहम्मडन एससी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में शुक्रवार को यहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को उनके घरेलू मैदान इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम पर गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।

यह लगातार दूसरा मैच है जब नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने घरेलू मैच में गोल नहीं कर पाया।

ड्रॉ से अंक साझा करने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीम 14 मैचों में छह जीत, चार ड्रा और चार हार से 22 अंक लेकर तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है।

गेंद पर ज्यादा नियंत्रण नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी का 59 फीसदी रहा। टीम ने सात प्रयास किए, जिनमें से केवल एक लक्ष्य पर था लेकिन वह भी गोल में नहीं बदला। गेंद पर 41 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से चार प्रयास किए गए, जिनमें से एक शॉट निशाने पर था लेकिन गोल नहीं आया।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग 14 मैचों में केवल एक जीत, चार ड्रा और नौ हार से सात अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers