शीर्ष 10 बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में कोई पुरुष भारतीय नहीं |

शीर्ष 10 बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में कोई पुरुष भारतीय नहीं

शीर्ष 10 बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में कोई पुरुष भारतीय नहीं

Edited By :  
Modified Date: March 11, 2025 / 06:54 PM IST
,
Published Date: March 11, 2025 6:54 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की मशहूर पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार को जारी ताजा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग के अनुसार पांच-पांच पायदान नीचे खिसक गई है जिससे विश्व की शीर्ष 10 रैंकिंग में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं है।

दुनिया के पूर्व छठे नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य इस सत्र में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद 15वें स्थान पर खिसक गए हैं।

रैंकिंग में पूर्व नंबर एक सात्विक और चिराग की पुरुष युगल जोड़ी पिछले सप्ताह सातवें से 12वें स्थान पर खिसक गई है। एशियाई खेलों की चैंपियन जोड़ी नवंबर 2021 के बाद पहली बार शीर्ष 10 से बाहर हुई है।

महिला एकल में दो ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी एक स्थान नीचे खिसक गईं और अब 16वीं रैंकिंग पर काबिज हैं।

त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने भारत को शीर्ष 10 में शामिल रखा। यह जोड़ी विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर बनी हुई है।

मिश्रित युगल में तनिषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग 19वीं हासिल की।

​पिछले सप्ताह ऑरलियन्स मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे​ आयुष शेट्टी ने पांच पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 43वीं रैंकिंग हासिल की।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers