इंदौर: Team India Playing 11 for 1st T20 Vs BAN भारतीय टीम से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब बांग्लादेशी टीम टी20 मैचों के लिए तैयार है। प्रतियोगिता का टी 20 मैच कल यानि 6 अक्टूबर से खेला जाएगा। पहला टी20 मैच ग्वालियर में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों देशों की टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है। वहीं, कल होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जो मैदान में अपना दमखम दिखाएंगे।
Team India Playing 11 for 1st T20 Vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए खिलाड़ियों के नाम पर गौर करें तो टीम की कप्तानी एक बार फिर सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है। वहीं कोच गौतम गंभीर ने कई नए खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि अंतिम 15 में कोच गंभीर ने दो नए खिलाड़ियों को मौेका दिया है। जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
दरअसल टीम के 4 प्रमुख खिलाड़ी इस समय चोटिल होकर क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। इतना ही नहीं, लंबे समय तक उनकी वापसी की संभावना नजर नहीं आ रही है। दरअसल हम जिन क्रिकेटरों की बात कर रहे हैं, उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, इशांत शर्मा और युवा बल्लेबाज मुशीर खान का नाम शामिल है।
शमी घुटने की चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। चाहर हैम्सट्रिंग में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा मुशीर का हाल ही में एक भयावह एक्सीडेंट हो गया है। वहीं इशांत की चोट का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले लंबे कद के पेसर पिछले काफी समय से एक्शन में नहीं दिखे हैं। ऐसे में उनकी इंजरी के कयास लगाए जा रहे हैं।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप, हर्षित राणा और मयंक यादव का नाम शामिल है।
सामने आए लिस्ट पर गौर करें तो टीम के धाकड़ ओपनर शुभमन गिल का नाम गायब है। वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट…
10 hours ago