Nitish Rana fined Rs 24 lakh for slow over rate

चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ नीतीश राणा ने कर दी इतनी बड़ी गलती, लगा 24 लाख रुपए का फटका

Nitish Rana fined Rs 24 lakh for slow over rate: आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है।

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 01:44 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 1:28 pm IST

Nitish Rana fined Rs 24 lakh for slow over rate : चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितिश राणा पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में धीमी ओवरगति के लिये 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है।

read more : चिलचिलाती गर्मी के बीच पानी में मस्ती करते नजर आए गजराज, देखें मनमोहक वीडियो 

Nitish Rana fined Rs 24 lakh for slow over rate : आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ इस सत्र में धीमी ओवरगति को लेकर टीम का यह दूसरा अपराध है लिहाजा राणा पर 24 लाख रूपये और अंतिम एकादश के हर सदस्य पर छह लाख रूपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत ( जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया । केकेआर ने छह विकेट से जीत दर्ज की और प्लेआफ की दौड़ में बनी हुई है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers