नई दिल्ली: Nitish Kumar Reddy टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर रहेगी। हाल ही में पांच मैचों की टी-20 सीरीज लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका का सामना करना पड़ा है। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी पांच मैचों के इस सीरीज से बाहर हो गए है। उनकी जगह शिवम दुबे को दिया गया है।
Nitish Kumar Reddy BCCI के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी को चोट लगी है। हालांकि किस तरह का चोट उन्हें लगा है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है। भारतीय टीम और खुद नीतीश रेड्डी के लिए ये बड़ा झटका साबित होगा।
इसके साथ ही बीसीसीआई ने नीतीश रेड्डी के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। शिवम दुबे उनकी जगह लेंगे। दुबे टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। उन्हें सभी मैचों में मौका दिया गया है। दुबे को जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन अब उनके नाम की घोषणा कर दी गई है।
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाल मचा रही है। टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उसे सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। जहां जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
🚨 NEWS 🚨
Shivam Dube replaces Nitish Reddy in the #TeamIndia squad for the series against Zimbabwe. #ZIMvIND
Details 🔽https://t.co/WMktNAIDIx
— BCCI (@BCCI) June 26, 2024