नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) घाना की फुटबॉलर गिफ्टी आचियाम्पोंग के 80वें मिनट में किये गये गोल की मदद से हाल में प्रोमोट की गई नीता फुटबॉल अकादमी ने शनिवार को यहां एचओपीएस एफसी के खिलाफ 1-0 से जीत दर्ज कर इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) में यादगार शुरूआत की।
अम्बेडकर स्टेडियम में कड़ाके की सर्दी में हुए इस मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरूआत की।
लेकिन दूसरे हाफ में गिफ्टी ने लंबे शॉट पर गोलकीपर प्रीति सरकार को चौंकाते हुए गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)