सिवाच और चाहर सहित एसएससीबी के नौ मुक्केबाज राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में |

सिवाच और चाहर सहित एसएससीबी के नौ मुक्केबाज राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

सिवाच और चाहर सहित एसएससीबी के नौ मुक्केबाज राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 01:14 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 1:14 pm IST

बरेली, 12 जनवरी (भाषा) सचिन सिवाच और लक्ष्य चाहर सहित सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) के नौ मुक्केबाजों ने आठवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पांचवें दिन सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पूर्व विश्व युवा चैंपियन सिवाच ने लाइटवेट (55-60 किग्रा) वर्ग में हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की, जबकि एशियाई खेलों में भाग ले चुके चाहर ने भी लाइट हैवीवेट (75-80 किग्रा) वर्ग में आसान जीत के साथ अंतिम चार ने अपनी जगह पक्की की।

सचिन और चाहर के अलावा एसएससीबी के जिन अन्य मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई उनमें जदुमणि सिंह मंडेंगब्रम (फ्लाईवेट), पवन बर्त्वाल (बैंटमवेट), हितेश (लाइट मिडिलवेट), दीपक (वेल्टरवेट), जुगनू (क्रूजरवेट), विशाल (हैवीवेट), और गौरव चौहान (सुपर हैवीवेट) शामिल हैं। इससे एसएससीबी लगातार तीसरी बार टीम खिताब का प्रबल दावेदार बन गया है।

वेल्टरवेट (60-65 किग्रा) वर्ग में मौजूदा चैंपियन शिव थापा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और मणिपुर के हेनथोई मायेंगबाम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हिमाचल प्रदेश के अविनाश जामवाल से होगा। जामवाल ने क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में हरियाणा के अंशुल को हराया।

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers