latest world news in hindi : नाइजीरिया फर्राटा धावक डोपिंग के आरोप में निलंबित

tokyo olympic: डोपिंग के आरोप में निलंबित हुई ये फर्राटा धावक, सेमीफाइनल से पहले लगा बड़ा झटका

नाइजीरिया फर्राटा धावक डोपिंग के आरोप में निलंबित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 31, 2021 11:55 am IST

latest world news in hindi 

तोक्यो, 31 जुलाई ( एपी ) विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता नाइजीरिया की एक फर्राटा धावक ब्लेसिंग ओकागबेयर को महिलाओं की सौ मीटर सेमीफाइनल से पहले डोपिंग के आरोप में अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है ।

also read : Tokyo Olympics: खेलों के ‘महाकुंभ’ में मंडराया कोरोना का खतरा, अब तक 1

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने कहा कि ओकागबारे को 19 जुलाई को प्रतिस्पर्धा से इतर टेस्ट में प्रतिबंधित हार्मोन के सेवन का दोषी पाया गया । उसे कल इसकी जानकारी दी गई जब वह 100 मीटर हीट में भाग ले चुकी थी । उसने हीट 11 . 05 सेकंड का समय निकालकर जीती थी ।

latest world news in hindi : डोपिंग नियमों के तहत वह बी नमूने की जांच का अनुरोध कर सकती है । 32 वर्ष की ओकागबेयर ने बीजिंग ओलंपिक 2008 और 2013 विश्व चैम्पियनशिप में लंबी कूद में रजत पदक जीता था । उन्होंने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 100 और 200 मीटर रेस जीती थी ।

also read : tokyo olympic, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का कमाल, शानदार…

इससे तीन दिन पहले ही एआईयू ने कहा था कि नाइजीरिया के 10 ट्रैक और फील्ड एथलीट उन 20 देशों के खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें डोपिंग जांच की न्यूनतम पात्रता पूरी नहीं करने के कारण ओलंपिक से बाहर कर दिया गया है ।