निधीश श्यामल और कियाना परिहार को राष्ट्रीय अंडर-नौ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब |

निधीश श्यामल और कियाना परिहार को राष्ट्रीय अंडर-नौ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब

निधीश श्यामल और कियाना परिहार को राष्ट्रीय अंडर-नौ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 08:29 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 8:29 pm IST

पुणे, दो जनवरी (भाषा) तेलंगाना के निधीश श्यामल और राजस्थान की कियाना परिहार ने गुरुवार को यहां 37वीं राष्ट्रीय अंडर-नौ शतरंज चैंपियनशिप में क्रमश: ओपन और लड़कियों के वर्ग का खिताब जीता।

श्यामल ने अंतिम दौर में पश्चिम बंगाल के ओइशिक मंडल को हराकर कुल 9.5 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।

कियाना ने अंतिम दौर में गुजरात की अश्वि सिंह को हराकर 10 अंकों के साथ खिताब जीता।

श्यामल को विजेता ट्रॉफी के साथ 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि जबकि उपविजेता आरित कपिल को ट्रॉफी और 36,000 रुपये मिले। कियाना को विजेता ट्रॉफी और 50,000 रुपये जबकि उपविजेता दिवि बिजेश को भी ट्रॉफी और 36,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers