न्यूजीलैंड की केर बहनों ने पहले महिला एकदिवसीय में भारत को 227 रन पर समेटा |

न्यूजीलैंड की केर बहनों ने पहले महिला एकदिवसीय में भारत को 227 रन पर समेटा

न्यूजीलैंड की केर बहनों ने पहले महिला एकदिवसीय में भारत को 227 रन पर समेटा

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 05:23 PM IST, Published Date : October 24, 2024/5:23 pm IST

अहमदाबाद, 24 अक्टूबर (भाषा) न्यूजीलैंड की केर बहनों अमेलिया और जेस ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे भारत पहले महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बृहस्पतिवार को यहां 227 रन पर सिमट गया।

लेग स्पिनर अमेलिया ने 42 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज जेस ने 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को नियमित अंतराल पर झटके दिए। ऑफ स्पिनर ईडन कार्सन ने भी 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

भारतीय बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नकाम रहीं। दीप्ति शर्मा (41), पदार्पण कर रही तेजल हसबनिस (42), शेफाली वर्मा (33), यस्तिका भाटिया (37) और जेमिमा रोड्रिग्स (35) ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवाए।

तेजल काफी निराश होंगी क्योंकि अमेलिया का शिकार बनने से पहले वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहीं थी। दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अमेलिया की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने का फैसला किया लेकिन चूक गईं और विकेटकीपर इसाबेला गेज ने उन्हें स्टंप कर दिया।

भारत की ओर से एकमात्र मजबूत साझेदारी जेमिमा और तेजल के बीच रही जिन्होंने पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान स्मृति मंधाना तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं। उन्होंने जेस की गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर को आसान कैच थमाया।

भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और कभी बड़ा स्कोर बनाने की स्थिति में नहीं दिखा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)