लाहौर, पांच मार्च (भाषा) न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को यहां खेले गए आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले का स्कोर इस प्रकार रहा।
न्यूजीलैंड:
विल यंग का मार्करम बो एनगिडी 21
रचिन रविंद्र का क्लासेन बो रबादा 108
केन विलियमसन का एनगिडी बो मुल्डर 102
डेरिल मिचेल का रबादा बो एनगिडी 49
टॉम लैथम बो रबादा 04
ग्लेन फिलिप्स नाबाद 49
माइकल ब्रेसवेल का रिकेलटन बो एनगिडी 16
मिचेल सेंटनर नाबाद 02
अतिरिक्त: 11
कुल:50 ओवर में छह विकेट पर: 362 रन
विकेट पतन: 1-48, 2-212, 3-251, 4-257, 5-314, 6-360
गेंदबाजी:
यानसेन 10-0-79-0
एनगिडी 10-2-72-3
रबादा 10-1-70-2
मुल्डर 6-0-48-1
महाराज 10-0-65-0
मार्करम 4-0-23-0
जारी भाषा सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)