न्यूजीलैंड ने विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया |

न्यूजीलैंड ने विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया

न्यूजीलैंड ने विश्व कप फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 05:07 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 5:07 pm IST

ऑकलैंड, 24 मार्च (एपी) न्यूजीलैंड ने ओशिनिया परिसंघ क्वालीफाइंग श्रृंखला के फाइनल में सोमवार को न्यू कैलेडोनिया को 3-0 से हराकर अगले साल होने वाले विश्व कप फुटबॉल में अपनी जगह सुरक्षित की।

यह तीसरा अवसर है जबकि न्यूजीलैंड ने विश्व कप में जगह बनाई। इससे पहले वह स्पेन में 1982 में और दक्षिण अफ्रीका में 2010 में खेले गए विश्व कप में जगह बनाने में सफल रहा था।

न्यूजीलैंड विश्व कप 2026 में अपनी जगह सुरक्षित करने वाली पांचवी टीम बन गई है। अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मेजबान होने के कारण पहले ही विश्व कप में जगह बना चुके थे जबकि जापान पिछले सप्ताह इसके लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी।

एपी

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)