बेंगलुरू, 15 अक्टूबर (भाषा) न्यूजीलैंड के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे ।
पहला टेस्ट बुधवार से शुरू होगा ।
न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान सीयर्स के घुटने में दर्द हुआ जिसके बाद उनके भारत आने में विलंब हुआ । स्कैन से पता चला कि उनके घुटने में चोट है ।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ चिकित्सको की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया कि वह श्रृंखला नहीं खेलेंगे । उनके सर्वश्रेष्ठ उपचार और रिहैबिलिटेशन के बारे में जल्दी ही फैसला लिया जायेगा ।’’
जैकब डफी को उनके विकल्प के तौर पर बुलाया गया है और वह बुधवार को भारत के लिये रवाना होंगे ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)