लखनऊ, 12 अक्टूबर (भाषा ) हॉकी इंडिया लीग की लखनऊ टीम यूपी रूद्रास ने नीदरलैंड के पॉल वान आस को शनिवार को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया ।
नीदरलैंड को पेरिस ओलंपिक महिला हॉकी का स्वर्ण पदक दिलाने वाले पॉल सहायक कोच थॉमस टिचेलमैन और तकनीकी निदेशक सेड्रिक डिसूजा के साथ काम करेंगे ।
यहां जारी एक विज्ञप्ति में पॉल ने कहा ,‘‘ भारत के पास हॉकी प्रतिभाओं का शानदार पूल है और पेरिस ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन से यह साबित भी हुआ ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यूपी रूद्रास टीम का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हूं । हमारा लक्ष्य ऐसा माहौल बनाना है जिसमें युवा प्रतिभायें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी चमक बिखेर सकें ।’’
फ्रेंचाइजी के मालिक यदु स्पोटर्स ने कहा कि वे मेजर ध्यानचंद , केडी सिंह बाबू जैसे लीजैंड देने वाले प्रदेश की हॉकी में योगदान देना चाहते हैं ।
भाषा
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
2 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
2 hours agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
3 hours ago