नेपाल ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 श्रृंखला’ से पहले एनसीए में प्रशिक्षण लेगा |

नेपाल ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 श्रृंखला’ से पहले एनसीए में प्रशिक्षण लेगा

नेपाल ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 श्रृंखला’ से पहले एनसीए में प्रशिक्षण लेगा

Edited By :  
Modified Date: August 12, 2024 / 05:20 PM IST
,
Published Date: August 12, 2024 5:20 pm IST

काठमांडू, 12 अगस्त (भाषा) नेपाल क्रिकेट टीम कनाडा में होने वाली ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 श्रृंखला’ की तैयारियों के तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण लेगी।

नेपाल की टीम त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिए कनाडा जाने से पहले दो सप्ताह के लिए एनसीए में अभ्यास करेगी। इस श्रृंखला में कनाडा और नेपाल के साथ ओमान की टीम भी भाग लेगी। नेपाल इस समय लीग 2 तालिका में छठे स्थान पर हैं।

नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के लिए तैयारी श्रृंखला से पहले नेपाल की टीम एनसीए जा रही है। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण से हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति में सुधार आएगा। आइए उन्हें शुभकामनाएं दें।’’

नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल, दीपेंद्र सिंह ऐरी और संदीप लामिछाने हाल ही में कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग में खेल रहे थे।

नेपाल ने अमेरिका में खेले गये टी20 विश्व कप से पहले भारत में कुछ अभ्यास मैचों में भाग लिया था। टीम ने इस दौरान वापी में गुजरात और बड़ौदा के खिलाफ खेला था।

नेपाल की टीम का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक लीग 2 तालिका के शीर्ष चार में जगह बनाना होगा, जिससे टीम क्रिकेट विश्व कप (सीडब्ल्यूसी) के क्वालीफायर में जगह बना सके।

शीर्ष चार में जगह बनाने में विफल रहने पर टीम को सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर प्लेऑफ खेलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जहां से शीर्ष चार टीमें सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर में जगह बनाएंगी।

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers