Nepal national cricket team training in Bengaluru NCA: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे धनाढ्य क्रिकेट बोर्ड में शुमार हैं। किसी भी देश का क्रिकेट बोर्ड इसके आसपास भी नहीं। इसकी वजह आईपीएल जैसे दुनिया की सबसे ग्लैमरस लीग भी है। लेकिन भारत अपनी इस अमीरी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल भी करता हैं। इसकी बानगी हैं अफगानिस्तान क्रिकेट की टीम जिसे भारत ने खड़ा किया हैं। भारत की मदद से आज अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम एक विश्वस्तरीय टीम बन चुकी है। इस टीम को टेस्ट टीम का भी दर्जा हासिल हो चुका है। टीम ने पिछले विश्वकप में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी।
बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं भारत के एक और पड़ोसी देश के क्रिकेट टीम यानी नेपाल के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की। दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम कनाडा में होने वाली ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 सीरीज’ की तैयारियों के तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण लेगी। नेपाल की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए कनाडा जाने से पहले दो सप्ताह के लिए एनसीए में अभ्यास करेगी। इस सीरीज में कनाडा और नेपाल के साथ ओमान की टीम भी भाग लेगी, नेपाल इस समय लीग 2 तालिका में छठे स्थान पर हैं।
Read Also: ‘साय वही जो साया दे’, गायक कैलाश खेर ने बताया CM विष्णुदेव साय के नाम का अर्थ, कहा- यथा नाम तथा गुण
Nepal national cricket team training in Bengaluru NCA: नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को X पर लिखा, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के लिए तैयारी सीरीज से पहले नेपाल की टीम एनसीए जा रही है, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण से हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति में सुधार आएगा, आइए उन्हें शुभकामनाएं दें।
🏏 Day 1 at the National Cricket Academy (NCA) in Bangalore! 🇳🇵✨
Our Rhinos are all set for an intense training session, sharpening their skills and strategies for the ICC Men’s Cricket World Cup League 2 Preparation Series. 💪🏽🏟️#NepalCricket | #RoadToWorldCup |… pic.twitter.com/qpiAY2TGUO
— CAN (@CricketNep) August 13, 2024
भारतीय टीम के कोच के लिए गंभीर सही विकल्प नहीं:…
6 hours ago