Nepal national cricket team training in Bengaluru NCA | Latest Cricket News and Updates

Nepal National Cricket Team: अफगानिस्तान की तरह नेपाल की क्रिकेट टीम को भी खड़ा करेगा BCCI.. भारतीय बोर्ड ने ले लिया यह बड़ा फैसला

Nepal National Cricket Team: अफगानिस्तान की तरह नेपाल की क्रिकेट टीम को भी खड़ा करेगा BCCI.. भारतीय बोर्ड ने ले लिया यह बड़ा फैसला

Edited By :  
Modified Date: August 13, 2024 / 09:35 PM IST
,
Published Date: August 13, 2024 9:35 pm IST

Nepal national cricket team training in Bengaluru NCA: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे धनाढ्य क्रिकेट बोर्ड में शुमार हैं। किसी भी देश का क्रिकेट बोर्ड इसके आसपास भी नहीं। इसकी वजह आईपीएल जैसे दुनिया की सबसे ग्लैमरस लीग भी है। लेकिन भारत अपनी इस अमीरी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल भी करता हैं। इसकी बानगी हैं अफगानिस्तान क्रिकेट की टीम जिसे भारत ने खड़ा किया हैं। भारत की मदद से आज अफगानिस्तान की नेशनल क्रिकेट टीम एक विश्वस्तरीय टीम बन चुकी है। इस टीम को टेस्ट टीम का भी दर्जा हासिल हो चुका है। टीम ने पिछले विश्वकप में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत सेमीफाइनल में भी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी।

Reaad More: SECR Train Cancelled List: रक्षाबंधन से पहले रेल यात्रियों को झटके पर झटका, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से चलने वाली 46 ट्रेनें फिर रद्द, देखें लिस्ट 

बहरहाल आज हम बात कर रहे हैं भारत के एक और पड़ोसी देश के क्रिकेट टीम यानी नेपाल के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की। दरअसल नेपाल क्रिकेट टीम कनाडा में होने वाली ‘क्रिकेट विश्व कप लीग 2 सीरीज’ की तैयारियों के तहत बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में प्रशिक्षण लेगी। नेपाल की टीम त्रिकोणीय सीरीज खेलने के लिए कनाडा जाने से पहले दो सप्ताह के लिए एनसीए में अभ्यास करेगी। इस सीरीज में कनाडा और नेपाल के साथ ओमान की टीम भी भाग लेगी, नेपाल इस समय लीग 2 तालिका में छठे स्थान पर हैं।

Read Also: ‘साय वही जो साया दे’, गायक कैलाश खेर ने बताया CM विष्णुदेव साय के नाम का अर्थ, कहा- यथा नाम तथा गुण

Nepal national cricket team training in Bengaluru NCA: नेपाल क्रिकेट संघ ने सोमवार को X पर लिखा, आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के लिए तैयारी सीरीज से पहले नेपाल की टीम एनसीए जा रही है, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दो सप्ताह तक प्रशिक्षण से हमारे खिलाड़ियों के कौशल और रणनीति में सुधार आएगा, आइए उन्हें शुभकामनाएं दें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers