World Athletics of the Year 2023:

World Athletics of the Year 2023: पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित हुए नीरज चोपड़ा, इन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम भी है शामिल

World Athletics of the Year 2023: पुरुष एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए नामांकित हुए नीरज चोपड़ा, इन धाकड़ खिलाड़ियों के नाम भी है शामिल

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2023 / 09:29 AM IST
,
Published Date: October 13, 2023 9:27 am IST

World Athletics of the Year 2023: टोक्यो ओलंपिक भाला फेंक के चैंपियन नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा मेंस वर्ल्ड एथलीट ऑफ द ईयर 2023 अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इस साल की शुरुआत में बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पहले भारतीय होने का इतिहास रचा था। उनके अलावा इस लिस्ट में 11 एथलीट्स को जगह दी गई है, जिसमें स्प्रिंटर नोह लायल्स, स्टीपलचेजर सूफियान एल बक्काली और रेस वॉकर अल्वारो मार्टिन भी शामिल है।

Read More: Knife attack on girlfriend: सनकी आशिक की घिनौनी करतूत… कैब के अंदर प्रेमिका के साथ किया ये कांड, जानकर कांप जाएगी रूह 

वर्ल्ड एथलेटिक्स ऑफ द ईयर नॉमिनेशन

1. नीरज चोपड़ा (भारत), भाला फेंक विश्व चैंपियन और एशियाई खेलों के चैंपियन

2. रयान क्राउसर (अमेरिका), शॉट पुट विश्व चैंपियन

3. मोंडो डुप्लांटिस (स्वीडन), पोल वॉल्ट विश्व चैंपियन

4. सूफ़ियान एल बक्काली (मोरक्को), 3000 मीटर स्टीपलचेज विश्व चैंपियन

5. जैकब इंगेब्रिग्त्सेन (नॉर्वे), 5000 मीटर विश्व चैंपियन

6. केल्विन किप्टम (केन्या), लंदन मैराथन और शिकागो मैराथन चैंपियन (मैराथन विश्व रिकॉर्ड)

7. पियर्स लेपेज (कनाडा), डेकाथलॉन विश्व चैंपियन

8. नोह लाइल्स (अमेरिका), 100 मीटर विश्व चैंपियन

9. अल्वारो मार्टिन (स्पेन), 20 किमी रेस वॉक विश्व चैंपियन

10. मिल्टियाडिस टेंटोगलोउ (ग्रीस), लॉन्ग जंप विश्व चैंपियन

11. कार्स्टन वारहोल्म (नॉर्वे), 400 मीटर बाधा दौड़ विश्व चैंपियन

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers