धर्मशाला: इस विश्वकप में लगातार बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे है। पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैण्ड को 69 रनों से पीटा था तो वही अब वर्षा बाधित मुकाबले में नीदरलैंड जैसी कमजोर टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रनों से रौंद दिया।
बात करें दोनों टीम के परफॉर्मेंस की तो बारिश की वजह से रोके गए इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 43 ओवरों में आठ विकेट पर 245 रन बनाया था। नीदरलैंड की तरफ से कप्तान एडवर्ड्स ने 78 रनों की पारी खेली। कप्तान के इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत टीम के स्कोर को 245 तक पहुंचाया।
वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम की शुरुआत बेहतर रही लेकिन पहला विकेट गिराने के बाद लगातार टीम को नुकसान होता रहा। साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 43 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन लगातार गिरते विकेट की वजह से साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा।
इसी तरह का पहला उलटफेर इंग्लैण्ड और अफगानिस्तान के बीच नजर आया था जब इंग्लैण्ड की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी और शानदार गेंदबाजी के बदौलत इस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 69 रनो से जीत लिया था।
LVB takes wicket number 1️⃣0️⃣ and brings in the historic win🎊🎉
Kudos to the fight and resistance showed by the last wicket partnership of the opposition. 👏
Everyone giving their all is what makes this #CWC23 special.#SAvNED pic.twitter.com/gTih5VUMdN
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) October 17, 2023
सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं
5 hours ago