नई दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) हरियाणा के सरबजोत सिंह ने अपने छोटे से करियर में पहली बार पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा जीतकर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का खिताब शनिवार को अपने नाम किया, जबकि युवा सनसनी सौरभ चौधरी यहां चौथे स्थान पर रहे।
पढ़ें- ‘इंदौर का नाम बदलने की अटकलें बेबुनियाद, ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही सरकार’
सरबजोत 24 निशाने के फाइनल के अंतिम दो शॉट से पहले अपने राज्य के साथी शिव नरवाल से 0.5 अंकों से पीछे चल रहे थे लेकिन उन्होंने 10 और 10.5 के स्कोर से यहां डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में 242.3 अंक जुटाकर विजयी हुए। शिव ने इस दौरान 10.1 और 9.3 अंक का स्कोर किया। वह 241.7 अंक के साथ रजत पदक जीते।
दिल्ली के हर्ष गुप्ता (221.2) तीसरे जबकि शीर्ष रैंकिंग और एशियाई चैम्पियन सौरभ 200.9 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। शिवा ने हालांकि जूनियर पुरुष वर्ग के फाइनल में सौरभ चौधरी को 0.2 अंक के मामूली अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने फाइनल में 246.7 अंक बनाये जो नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी हैं।
पढ़ें- रायपुर-दुर्ग लोकल ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, ट्रेन को देरी से किया गया रवाना
पिछला रिकार्ड (245.30) सौरभ के नाम था। उन्होंने शनिवार को यहां 246.5 अंक के साथ अपने रिकॉर्ड में सुधार किया लेकिन पहले स्थान पर नहीं रह सके। सरबजोत ने इस वर्ग में 225.4 अंक के साथ कांस्य जीता।
पढ़ें- एमएसआरटीसी हड़ताल: 18 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम पर लौटे, अधिकांश ने 31वें दिन भी हड़ताल जारी रखी
शिव (243.1) ने इसके बाद हरियाणा के सागर भार्गव ( 239.4) को पछाड़कर युवा पुरुष वर्ग का खिताब भी जीता। उत्तर प्रदेश के के आरिफ मलिक ने 216.2 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
Follow us on your favorite platform: