नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दुनिया के पूर्व नंबर एक निशानेबाज सौरभ चौधरी और कई अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता वरूण तोमर ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप की पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया।
रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे सौरभ रविवार को सेना के वरूण के खिलाफ खिताब हासिल करने की कोशिश करेंगे।
क्वालीफिकेशन में कोई भी निशानेबाज सौरभ के कुछ दिन पहले बनाये गये 591 के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से ज्यादा अंक नहीं बना सका।
वरूण 585 अंक बनाकर 1339 निशानेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। सेना के प्रद्युमन सिंह और हरियाणा के परमोद ने क्रमश: सीनियर और जूनियर फाइनल्स में जगह बनाई।
पुरूषों के फाइनल में सौरभ के साथ सेना के तीन निशानेबाज परमोद, मयंक चौधरी और आकाश भारद्वाज चुनौती पेश करेंगे।
पंजाब के एकमात्र निशानेबाज गगनदीप 582 अंक से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाये।
भाषा नमिता मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केरला ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया
11 hours agoमसूद का शतक, फॉलोऑन के बाद पाकिस्तान की ठोस शुरुआत
11 hours agoसूरमा क्लब ने कलिंगा लांसर्स को 4-3 से हराया
12 hours ago