चेन्नई, 13 नवंबर (भाषा) मणिपुर, हरियाणा, ओडिशा और उत्तर प्रदेश ने बुधवार को यहां पुरुष सीनियर राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में हरियाणा की भिड़ंत उत्तर प्रदेश से होगी जबकि मणिपुर को ओडिशा के खिलाफ खेलना है।
बुधवार को हुए मुकाबलों में मणिपुर ने 3-3 से मुकाबला बराबर रहने के बाद पंजाब को शूट आउट में 4-3 से हराया।
हरियाणा ने अंतिम सात मिनट में रोहित (53वें, 59वें और 60वें मिनट) की हैट्रिक की बदौलत महाराष्ट्र को 5-1 से शिकस्त दी।
उत्तर प्रदेश को भी मेजबान तमिलनाडु के खिलाफ 3-1 की जीत के दौरान अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
ओडिशा ने 3-3 से मुकाबला बराबर रहने के बाद कर्नाटक को शूट आउट में 3-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
भाषा सुधीर मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुक्केबाज विजेंदर के पिता महिपाल सिंह का निधन
6 hours agoखेल रत्न के लिए चुने गए गुकेश का भविष्य में…
6 hours ago