अहमदाबाद, 12 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एथलेटिक्स चैंपियनशिप 14 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच गुजरात के खेड़ा जिले के नाडियाड में आयोजित की जाएगी। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
यह पहला अवसर होगा जबकि इस प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली से बाहर किया जाएगा।
भारतीय दृष्टिबाधित खेल संघ (आईबीएसए) के मानद महासचिव डेविड अबशालोम ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘भारतीय दृष्टिबाधित खेल संघ इस बार इस चैंपियनशिप का आयोजन गुजरात पैरा खेल संघ के सहयोग से कर रहा है। यह चैंपियनशिप 14 से 16 दिसंबर के बीच नाडियाड में आयोजित की जाएगी।’’
चैंपियनशिप में 19 राज्यों के 175 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, फुटबॉल, जूडो, कबड्डी आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा।
भाषा पंत नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)