पीकेएल के पहले मैच को लेकर उत्साहित हैं नरवाल |

पीकेएल के पहले मैच को लेकर उत्साहित हैं नरवाल

पीकेएल के पहले मैच को लेकर उत्साहित हैं नरवाल

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 08:03 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 8:03 pm IST

मुंबई, एक अक्टूबर ( भाषा ) प्रो कबड्डी लीग के 11वें सत्र से पहले बेंगलुरू बुल्स के स्टार खिलाड़ी परदीप नरवाल टीम में वापसी और हैदराबाद में तेलुगू टाइटंस के खिलाफ 18 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं ।

नरवाल ने स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में कहा ,‘‘ हम पहले मैच को लेकर काफी रोमांचित हैं । टाइटंस को अपने शहर में खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन मुझे यकीन है कि हमारे प्रशंसक भी साथ देंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ दूसरे सत्र में मैं अच्छा नहीं खेल सका था लेकिन उसके बाद से मेरे खेल में सुधार आया है । अब 11वें सत्र में इस टीम के साथ फिर खेलकर बहुत अच्छा लग रहा है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)