नकवी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर बातचीत के बीच अमीरात बोर्ड के प्रमुख से मिले |

नकवी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर बातचीत के बीच अमीरात बोर्ड के प्रमुख से मिले

नकवी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर बातचीत के बीच अमीरात बोर्ड के प्रमुख से मिले

Edited By :  
Modified Date: November 30, 2024 / 04:53 PM IST
,
Published Date: November 30, 2024 4:53 pm IST

कराची, 30 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर विचार-विमर्श के बीच दुबई में अमीरात (यूएई) क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर उस्मानी से मुलाकात की।

बैठक के संबंध में पीसीबी से जारी बयान के अनुसार नकवी ने उस्मानी को बताया कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है और सभी तैयारियां तय समय पर हैं।

उस्मानी आईसीसी की एसोसिएट सदस्यों की समिति के अध्यक्ष भी हैं।

सूत्रों के अनुसार नकवी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में स्थिति स्थिर है और इस बड़े आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों को राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में निर्माण कार्य भी तय समय पर चल रहा है और पाकिस्तान के लोग देश में सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान से कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए ‘हाइब्रिड’ मॉडल को स्वीकार करे या फिर इस आयोजन से बाहर होने के लिए तैयार रहे। पीसीबी के ‘हाइब्रिड’ मॉडल पर अड़ियल रुख के कारण इसके कार्यकारी बोर्ड की बैठक मे कोई फैसला नहीं हो सका।

 दुबई में हुई आपातकालीन बैठक का उद्देश्य अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले आयोजन के कार्यक्रम पर चर्चा करना था। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया। पाकिस्तान के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अस्वीकार करने के बाद इस पर आम सहमति नहीं बन सकी।

यह समझा जाता है कि आईसीसी बोर्ड के ज्यादातर सदस्यों को पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति है लेकिन उन्होंने मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए नकवी को एकमात्र ‘संभावित समाधान’ के तौर पर ‘हाइब्रिड’ मॉडल को स्वीकार करने की सलाह दी ।

‘हाइब्रिड’ मॉडल को अपनाया गया तो इस बात की संभावना अधिक है कि भारत के मैच यूएई में खेले जायेंगे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers