इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने नंदन कुमार झा |

इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने नंदन कुमार झा

इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने नंदन कुमार झा

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : November 19, 2024/3:07 pm IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) भारत के नंदन कुमार झा को इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (आईएमसीए) का अध्यक्ष चुना गया है जो ‘माइंड खेलों’ के संचालन और इनकों बढ़ावा देने की वैश्विक संस्था है।

मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार झा के चुनाव की घोषणा ब्राजील के साओ पाउलो में आईएमएसए की वार्षिक आम बैठक के दौरान की गई।

आईएमएसए के 200 से अधिक सदस्य देश हैं और यह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) तथा अन्य मान्यता प्राप्त खेल महासंघों के साथ मिलकर काम करता है जिससे कि ‘माइंड खेलों’ को वैश्विक खेलों की मुख्यधारा में शामिल किया जा सके।

आईएमसीए के मान्यता प्राप्त खेल महासंघ नौ खेलों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें शतरंज, ड्रॉट्स, ईस्पोर्ट्स, पोकर, गो और ब्रिज शामिल हैं।

झा के नामांकन का प्रस्ताव विश्व ड्रॉट्स महासंघ ने रखा था।

झा ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य माइंड खेलों को अधिक समावेशी और सुलभ बनाना है तथा लाखों लोगों को व्यक्तिगत और सामूहिक विकास के लिए इन खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।’’

भाषा सुधीर मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)