नामधारी एफसी ने रीयल कश्मीर को 1-0 से हराया |

नामधारी एफसी ने रीयल कश्मीर को 1-0 से हराया

नामधारी एफसी ने रीयल कश्मीर को 1-0 से हराया

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2024 / 05:57 PM IST
,
Published Date: December 15, 2024 5:57 pm IST

लुधियाना, 15 दिसंबर (भाषा) खिताब के दावेदार रीयल कश्मीर एफसी को रविवार को यहां आईलीग फुटबॉल 2024-25 में विरोधी टीम के स्टेडियम पर अपने पहले मुकाबले में नामधारी एफसी के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच का एकमात्र गोल नामधारी के ब्राजील के स्ट्राइकर क्लेडस डासिल्वा डेगोल ने 15वें मिनट में किया।

लगातार दो जीत के बाद नामधारी के पांच दौर के बाद सात अंक हो गए हैं जबकि मौजूदा सत्र में पहली हार झेलने वाली श्रीनगर की टीम के आठ अंक हैं।

नामधारी की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि रीयल कश्मीर की टीम चौथे स्थान पर है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)