नागल बासेल में हारे, बोल्लिपल्ली-खाडे ने अल्माटी में एटीपी 250 स्तर का पहला खिताब जीता |

नागल बासेल में हारे, बोल्लिपल्ली-खाडे ने अल्माटी में एटीपी 250 स्तर का पहला खिताब जीता

नागल बासेल में हारे, बोल्लिपल्ली-खाडे ने अल्माटी में एटीपी 250 स्तर का पहला खिताब जीता

:   Modified Date:  October 20, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : October 20, 2024/8:11 pm IST

 नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) भारत के सुमित नागल बासेल में स्विस इंडोर्स में क्वालीफाइंग के दूसरे दौर में हार गये, जबकि ऋत्विक चौधरी बोल्लिपल्ली और अर्जुन खाड़े की जोड़ी ने रविवार को अल्माटी ओपन पुरुष युगल खिताब जीता।

  ओलंपियन और भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी नागल बासेल में क्वालीफायर में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ के खिलाफ 6-4, 7-6(2) से हार गए।

अल्माटी में हालांकि बोल्लिपल्ली और खाडे के लिए यह एक स्वपनिल पल था।

भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और 41 मिनट तक चले मुकाबले में कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस और ट्यूनीसिया के स्कैंडर मंसूरी को जोड़ी को  3-6, 7-6, 14-12 से हराकर एटीपी 250 स्तर का अपना पहला खिताब जीता।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)