नफीस, बोपाना की एशियाई जूनियर स्क्वाश में जीत से शुरुआत |

नफीस, बोपाना की एशियाई जूनियर स्क्वाश में जीत से शुरुआत

नफीस, बोपाना की एशियाई जूनियर स्क्वाश में जीत से शुरुआत

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 08:04 PM IST, Published Date : June 25, 2024/8:04 pm IST

इस्लामाबाद, 25 जून (भाषा) भारत के युशा नफीस और ध्रुव बोपाना ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हराकर 31वीं एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वाश चैंपियनशिप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

छठी वरीयता प्राप्त नफीस ने लड़कों के अंडर-17 वर्ग में पाकिस्तान के उबैद उल्लाह को 11-7 10-12 11-5 11-4 से, जबकि बोपाना ने लड़कों के अंडर-13 वर्ग में ईरान के अमीररेज़ा अल्वानसाज़ याज़दी को 11-4 11-2 11-7 से हराया।

लोकेश सुब्रमणि लड़कों के अंडर-15 वर्ग के पहले दौर में सिम येक वेई से हार गए। मलेशिया के खिलाड़ी ने यह मैच 7-11 11-4 11-5 11-2 से जीता।

भारत के अन्य खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली थी।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)