ऊदबिलाव की भविष्यवाणी दिला रही मैच में सफलता, मिस्टिक मीयरकट की बढ़ी डिमांड | Mystic Meerkats :

ऊदबिलाव की भविष्यवाणी दिला रही मैच में सफलता, मिस्टिक मीयरकट की बढ़ी डिमांड

ऊदबिलाव की भविष्यवाणी दिला रही मैच में सफलता, मिस्टिक मीयरकट की बढ़ी डिमांड

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: June 19, 2018 7:44 am IST

रूस।  दुनिया   में आज भी भविष्यवाणी को बहुत अधिक महत्त्व दिया जाता है।इसका जीता जागता उदहारण है फीफा कप में चल रही ऊदबिलाव की भविष्यवाणी। फीफा वर्ल्ड कप के दौरानऊदबिलाव की भविष्यवाणी को सच माना जा रहा है क्योंकि ब्रिटेन के चिड़ियाघर के इन ऊदबिलाव ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इंग्लैंड और ट्यूनीशिया के बीच खेले जाने वाले मैच में कौन विजेता होगा। 

 

बता दें कि ब्रिटेन  के जू में इन दिनों ऊदबिलाव को ‘मिस्टिक मीयरकट का नाम दिया गया है।बताया जा रहा है की फीफा वर्ल्ड कप के दौरान तोता ,बिल्ली ,ऑक्टोपस और ऊदबिलाव से भविष्यवाणियाँ करवाई जा रही है। और इस दौरान मिस्टिक मीयरकट ने जो रूस और सऊदी अरब के मैच को लेकर अनुमान लगाया था वो सटीक निकला है।बताया जा रहा है इन्हें भविष्यवाणी करवाने के लिए सभी देशो के झंडे के पास ले जाया जाता है और ये जिस देश के झंडे के पास पहुंचते है उसे विजेता होने के करीब माना जाता है। 

 ऊदबिलाव की इस भविष्यवाणी को सच इसलिए भी मन जा रहा है क्योकि टूर्नमेंट के पहले मैच में भी रूस को विजेता बनने का अनुमान लगाया और इनकी भविष्यवाणी सटीक साबित हुई थी। उस दौरान रूस ने सऊदी अरब को हराया था। 

 

 

वेब डेस्क IBC24