Musheer Khan Surpasses Sachin Tendulkar in Elite Run-Scoring List

India A vs india B Live Score: डेब्यू मैच में ही Musheer Khan ने खोल दिए बॉलरों के धागे, मैदान में उतरते ही तोड़ डाला सचिन का रिकॉर्ड

Musheer Khan Surpasses Sachin Tendulkar | डेब्यू मैच में ही Musheer Khan ने खोल दिए बॉलरों के धागे, मैदान में उतरते ही तोड़ डाला सचिन का रिकॉर्ड

Edited By :   Modified Date:  September 6, 2024 / 02:00 PM IST, Published Date : September 6, 2024/2:00 pm IST

बेंगलुरू: Musheer Khan Surpasses Sachin Tendulkar क्रिकेट भारत ही नहीं दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। वहीं, भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया दुनिया की बेस्ट टीम में से एक है। टीम इंडिया को बुलंदियों में पहुंचाने का श्रेय उनके प्रतिभावान खिलाड़ियों को जाता है, जो एक मैच जीतने के ​लिए जी जान लगा देते हैं। ऐसे जीत के लिए अपनी जान लगा देने वाला महज 19 साल का खिलाड़ी इन दिनों दलीप ट्रॉफी में बॉलरों का धागा खोल दिया है। 19 साल के इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Read More: EPS Pension Big Update: लाखों पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा, अब मिलेगी ये सुविधा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Musheer Khan Surpasses Sachin Tendulkar दअरसल हम बात कर रहे हैं इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच चल रहे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान की। मैच के दौरान जब पहले ही दिनयशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और वाशिंगटन सुंदर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिया तो मुशीर खान संकट मोचन बनकर सामने आए और विरोधी टीम के ​बॉलरों के छक्के छुड़ा दिए।

Read More: Indore News: बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से कूदकर महिला सब इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानें वजह

पहले दिन का खेल खत्म होने पर मुशीर खान 227 गेंद में नाबाद 105 रन बनाकर लौटे और उनकी टीम का स्कोर 7 विकेट पर 202 रन था। दूसरे दिन शुरू होने पर मुशीर ने एक बार फिर से मोर्चा संभाला और नवदीप सैनी के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 204 रनों की कमाल की साझेदारी कर डाली। इस बीच मुशीर ने भी अपना स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। सरफराज का छोटा भाई डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने की कगार पर खड़ा था कि तभी कुलदीप यादव ने उन्हें आउट कर दिया। इस तरह मुशीर की इस ऐतिहासिक पारी का अंत हो गया।

Read More: विधायक रेणुका सिंह ने किया IBC24 की मैगजीन ‘हमारी संस्कृति’ का विमोचन, मिलेगी सरगुजा संभाग की सँस्कृति की रोचक जानकारी

मुशीर भले ही दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच दोहरा शतक नहीं जड़ सके लेकिन उन्होंने 181 रनों की पारी की बदौलत सचिन तेंदुलकर का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुशीर ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौके और 5 छक्के अपनी पारी में लगाए और दलीप ट्रॉफी के डेब्यू मैच में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने जनवरी 1991 में अपने दलीप ट्रॉफी डेब्यू मैच में 159 रनों की पारी खेली थी। अब मुशीर ने सचिन तेंदुलकर को चौथे पायदान पर धकेल दिया है।

Read More: Contract Employees Regularization Latest Update: गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू, एक साथ मिली जिंदगी भर की सौगात

दलीप ट्रॉफी डेब्यू मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टीनएजर का रिकॉर्ड बाबा अपराजित के नाम है। बाबा ने 212 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे नंबर पर यश धुल हैं। उनके बल्ले से डेब्यू मैच में 193 रनों की पारी निकली थी। इन दोनों खिलाड़ियों के बाद अब सरफराज ने इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की कर ली है।

Read More: रायपुर में लॉ की स्टूडेंट से कार में रेप, पुलिस जवान ने नशीला पदार्थ पिलाकर मिटाई हवस, मामला दर्ज 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो