शारजाह: मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
सनराइजर्स की टीम में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा जबकि खलील अहमद की जगह सिद्दार्थ कौल को अंतिम एकादश में शामिल किया है। मुंबई इंडियन्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
#MumbaiIndians have won the toss and they elect to bat first against #SRH at Sharjah.
Live – https://t.co/JbJimPPCsF #Dream11IPL pic.twitter.com/Yso7b1OMxM
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020