गेंदबाजों के फिट नहीं होने पर विकल्प तलाशेगा मुंबई इंडियंस , कहा मुख्य कोच मार्क बाउचर ने |

गेंदबाजों के फिट नहीं होने पर विकल्प तलाशेगा मुंबई इंडियंस , कहा मुख्य कोच मार्क बाउचर ने

गेंदबाजों के फिट नहीं होने पर विकल्प तलाशेगा मुंबई इंडियंस , कहा मुख्य कोच मार्क बाउचर ने

Edited By :  
Modified Date: May 27, 2023 / 04:47 PM IST
,
Published Date: May 27, 2023 4:13 pm IST

अहमदाबाद, 27 मई ( भाषा ) मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि प्रमुख गेंदबाजों के समय रहते फिट नहीं होने पर उनकी टीम विकल्प तलाशेगी ।

पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , जोफ्रा आर्चर और झाय रिचर्डसन के इस सत्र में नहीं खेलने के बावजूद प्लेआफ तक पहुंची । उसे दूसरे क्वालीफायर में हालांकि गुजरात टाइटंस ने हरा दिया ।

बाउचर ने कहा कि टीम के प्रदर्शन की समीक्षा बाद में की जायेगी क्योंकि वह अभी विवादों को जन्म नहीं देना चाहते ।

उन्होंने कहा,‘‘ कई चीजों पर बात करनी होगी लेकिन अभी कुछ कहना बेवकूफी होगी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें आत्ममंथन करना होगा । जज्बाती हुए बिना कुछ अच्छे क्रिकेटिया फैसले लेने होंगे । लेकिन जब सब कुछ शांत हो जायेगा और हमें फिटनेस के मामले में कुछ खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में पता चल जायेगा ।’’

बाउचर ने कहा ,‘‘ हमारे पास गेंदबाजी में दो स्टार खिलाड़ी नहीं थे । हमने इसकी भरपाई करने की भरसक कोशिश की । उम्मीद है कि वे फिट हो जायेंगे । अगर नहीं होते तो हमें विकल्प देखने होंगे ।’’

उन्होंने कहा कि बुमराह और आर्चर के बिना मुंबई के लिये बहुत कठिन था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ बुमराह उपलब्ध नहीं था। जोफ्रा भी नहीं और ये दोनों शानदार गेंदबाज है । ऐसे गेंदबाजों के बिना आक्रमण कमजोर तो होना ही था । मैं किसी पर दोष नहीं मंढ रहा । खेल में चोट लगती रहती है और इसका सामना करना पड़ता है ।’’

भाषा मोना

मोना