कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) मोहन बागान सुपरजायंट्स को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के मौजूदा सत्र के शुरुआती मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ शुक्रवार को यहां रक्षात्मक रवैया अपनाने का खामियाजा 2-2 के ड्रॉ परिणाम से भुगतना पड़ा।
मुंबई सिटी एफसी के अनुभवी खिलाड़ी जोस लुइस एस्पिनोसा अरोयो (टिरि) के आत्मघाती गोल से मोहन बागान ने नौवें मिनट में बढ़त कायम कर ली। कोलकाता की टीम के लिए पदार्पण कर रहे अल्बर्टो रोड्रिग्ज ने मैच के 28वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
भारी बारिश के बीच मैच के दूसरे हाफ में मोहन बागान ने रक्षात्मक रवैया अपनाकर गोल खाने से बचने पर ध्यान दिया लेकिन टिरि ने 70वें मिनट में अपनी पूर्व टीम के खिलाफ गोल कर मैच में मुंबई सिटी की वापसी करा दी।
मैच के 87वें मिनट में मैदान पर उतरे मुंबई के स्थानापन्न खिलाड़ी थाएर क्राउमा ने तीन मिनट में अंदर (90वां मिनट) गोल कर मोहन बागान को अंक साझा करने पर मजबूर कर दिया।
भाषा आनन्द पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
14 hours ago