मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) निकोलाओस कारेलिस के शुरू में किये गये गोल की बदौलत मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में चेन्नईयिन एफसी पर 1-0 की जीत दर्ज की।
इस जीत से घरेलू टीम अंक तालिका में सातवें स्थान से उछलकर चौथे स्थान पर पहुंच गई। टीम के 12 मैच में पांच जीत से 20 अंक हो गये हैं।
यह लगातार तीसरा मैच था जिसमें चेन्नईयिन की टीम गोल करने में असफल रही।
कारेलिस ने अपनी टीम के लिए आठवें मिनट में गोल दागा।
वहीं कोलकाता में एक अन्य मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराकर पिछले पांच मैच में चौथी जीत दर्ज की। उसके लिए दिमित्रियोस डायमानटाकोस ने 60वें मिनट में गोल किया।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
20 mins agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
34 mins agoवनडे के लिए फिट हो जाएगी हरमनप्रीत: मजूमदार
56 mins ago