मुंबई ने महाराष्ट्र को नौ विकेट से हराया, बड़ौदा ने सेना को 65 रन से मात दी |

मुंबई ने महाराष्ट्र को नौ विकेट से हराया, बड़ौदा ने सेना को 65 रन से मात दी

मुंबई ने महाराष्ट्र को नौ विकेट से हराया, बड़ौदा ने सेना को 65 रन से मात दी

:   Modified Date:  October 21, 2024 / 07:29 PM IST, Published Date : October 21, 2024/7:29 pm IST

मुंबई, 21 अक्टूबर ( भाषा ) पहले मैच में बड़ौदा से मिली करारी हार से उबरते हुए गत चैम्पियन मुंबई महाराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए के दूसरे मैच में नौ विकेट से हराकर अपने अभियान को ढर्रे पर लाया ।

जीत के लिये 74 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने रविवार को बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिये थे ।

आयुष म्हात्रे (15) के आउट होने से उसे बोनस अंक नहीं मिल सका । पृथ्वी साव ( 36 गेंद में 39 रन ) और हार्दिक तामोर ( 26 गेंद में 21 नाबाद ) ने 13 . 3 ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया ।

पहले मैच में 42 बार की चैम्पियन मुंबई की टीम को बड़ौदा ने 84 रन से हराया था ।

मुंबई ने महाराष्ट्र को पहली पारी में 126 रन पर आउट करने के बाद 17 वर्ष के म्हात्रे के 176 रन और श्रेयस अय्यर के 142 रन की मदद से 441 रन बनाये ।

महाराष्ट्र ने दूसरी पारी में 388 रन बनाये लेकिन वह नाकाफी थे ।

शिलांग में त्रिपुरा ने मेघालय को एक पारी और 17 रन से हराया । त्रिपुरा के आठ विकेट पर 377 रन के जवाब में मेघालय ने 222 और 138 रन बनाये ।

दिल्ली में युवा ऑफ स्पिनर महेश पिथिया के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन देकर नौ विकेट (दूसरी पारी में छह विकेट) से बड़ौदा ने सेना पर 65 रन से जीत दर्ज की।

सेना की टीम 341 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 275 रन प सिमट गई। पिथिया को 19 साल के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (47 रन देकर तीन विकेट) का पूरा साथ मिला।

सेना के लिए अर्जुन शर्मा नाबाद 79 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि रजत पालिवाल और लवकेश बसंल ने क्रमश: 47 और 39 रन बनाये।

यह बड़ौदा की सत्र की लगातार दूसरी जीत थी।

कटक में जम्मू कश्मीर और ओडिशा के बीच मैच ड्रॉ रहा।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)