मुलान ने बंगाल टाइगर्स को दिल्ली पाइपर्स पर 1-0 से जीत दिलाई |

मुलान ने बंगाल टाइगर्स को दिल्ली पाइपर्स पर 1-0 से जीत दिलाई

मुलान ने बंगाल टाइगर्स को दिल्ली पाइपर्स पर 1-0 से जीत दिलाई

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 08:47 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 8:47 pm IST

रांची, 14 जनवरी (भाषा) कैथरीन मुलान के मैच के एकमात्र गोल की मदद से श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने मंगलवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में दिल्ली एसजी पाइपर्स पर 1-0 की करीबी जीत हासिल की।

पाइपर्स के पास पहले क्वार्टर में बढ़त हासिल करने का मौका था। उसने इस दौरान दो पेनल्टी कार्नर हासिल किए लेकिन दीपिका उन पर गोल करने में नाकाम रही।

मुलान ने मैच का महत्वपूर्ण गोल 23वें मिनट में किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। बंगाल टाइगर्स ने इसके बाद अपनी पूरी ताकत गोल बचाने में लगा दी जिसमें वह सफल भी रहा। उसकी तरफ से गोलकीपर ग्रेस ओ’हेनलोन ने कुछ शानदार बचाव किए।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers