इतिहास रचने वाली विश्व कप टीम का भव्य स्वागत करेगा मोरक्को |

इतिहास रचने वाली विश्व कप टीम का भव्य स्वागत करेगा मोरक्को

इतिहास रचने वाली विश्व कप टीम का भव्य स्वागत करेगा मोरक्को

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 20, 2022 8:07 pm IST

रबात, 20 दिसंबर ( एपी ) मोरक्को की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम विश्व कप में चौथे स्थान पर रहकर इतिहास रचने के बाद देर रात यहां पहुंचेगी तो हजारों की संख्या में प्रशंसक उनके इस्तकबाल के लिये मौजूद होंगे ।

विश्व कप सेमीफाइनल तक पहुंची पहली अफ्रीकी या अरब टीम मोरक्को ने टूर्नामेंट के इतिहास में कामयाबी की नयी दास्तान लिख डाली ।

टीम के आगमन से पहले ही राजधानी में बड़ी तादाद में सड़कों पर प्रशंसक मौजूद थे । टीम ने बेल्जियम, स्पेन और पुर्तगाल जैसे धुरंधरों को हराया लेकिन सेमीफाइनल में फ्रांस से हार गई ।

खिलाड़ियों को खुली बस में शहर के प्रमुख स्थानों पर ले जाया जायेगा । शाही दरबार ने सोमवार को कहा था कि सुल्तान मोहम्मद छठवें महल में टीम का स्वागत करेंगे जहां उसकी कामयाबी का जश्न मनाया जायेगा ।

एपी

मोना सुधीर

सुधीर